संवाददाता, जून 26 -- दिल्ली से आई एक टीम द्वारा यूपी के रामपुर के इच्छाराम की मिलक गांव में कथित तौर पर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग हिंदू समुदाय के कुछ लोगों को धार्मिक ग्रंथों के जरिये बहलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे थे। मंगलवार को बजरंग दल के नेता अविनाश पटेल ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी थी कि गांव में एक महिला कुछ लोगों का धर्म बदलवा रही है। एक मकान में धार्मिक ग्रंथों का पाठ कराते हुए दूसरे धर्म की महिमा बताई जा रही थी। जब हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया तो मौके पर हंगामा हो गया और जय श्रीराम के नारे लगने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और पूरे मामले की जांच शुरू की। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि ये...