बरेली, अगस्त 1 -- बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में आंवारा सांड़ों का आतंक देखने को मिला। यहां दो सांड़ों की लड़ाई में एक चाय की दुकान तहस-नहस हो गई। एक सांड़ के गले में दुकान की टेबल फंस गई। जिसे लेकर वह सड़क में इधर-उधर भागने लगा। वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे खुद को बचाया। तीन दिन पहले हुई यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कस्बे के बाईपास मार्ग पर नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने अर्पित गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह अपने घर के सामने ही तिरपाल डाल कर उसमें चाय की दुकान चलाते हैं। 28 जुलाई की रात उनकी दुकान पर कई लोग चाय पी रहे थे। इसी बीच दो सांड़ आपस में लड़ने लगे। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने सांड़ को भगाने का भी प्रयास किया, लेकिन एक सांड़ दौड़ता हुआ उनकी दुकान में घुस ग...