प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) मेरठ व ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर गोपीगंज में पांडेय ढाबा के पास कंटेनर से 3.80 क्विंटल गांजा बरामद करने के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई गई है। एटा जिले के डीपा गांव थाना जैथरा निवासी तस्कर सोनू पाल ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2023 में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दादरी थाने से जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात एक गांजा तस्कर से हुई। जिससे वह जेल से बाहर आकर मिलने गया था। उसके साथ मिलकर ओडिशा से गांजा लाकर पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता है। टीम ने आरोपी सोनू पाल के खिलाफ गोपीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस को सौं...