कौशांबी, जून 28 -- यूपी के कौशांबी में दैवीय आपदा का मामला सामने आया है। ये घटना उस समय की बताई जा रही है जब लोग खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में एक नाबालिग लड़की और महिला आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन घर वाले मौके की तरफ दौड़ पड़े। क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने बताया कि जिले के अमूरा गांव में भगनीती (35) और सुनीता (15) कई अन्य महिलाओं के साथ शनिवार दोपहर खेत में धान की रोपाई कर रही थीं, तभी आकाशीय बिजली के गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपजिलाधिकारी (मंझनपुर) आकाश सिंह ने बताया कि राजस्व टीम मौके पर पहुंच गयी ...