सिकंदराबाद (बुलंदशहर), नवम्बर 20 -- बुलंदशहर जिले में देर शाम हादसा हो गया। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर गुरुवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने बस और फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी। इसके बाद तीनों वाहन नेशनल हाईवे पर पलट गए, जिससे दोनों ओर जाम लग गया। हादसे में एक मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। मौके पर एसपी सिटी,सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पलटे हुए वाहनों को एक साइड कराकर यातायात सुचारू कराया। गुरुवार की देर शाम नेशनल हाईवे- 34 पर लालपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जो दूसरी ओर जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी से टकरा गयी। हादसे में तीनों वाहन पलट गए। हादसे में फॉर्च्यूनर सवार गौतमबुद्धनगर के कुड़ीखेड़ा गांव निवासी मुकेश गुर्जर (52 वर्ष) की मौत ह...