कांटे, मई 27 -- यूपी के संतकबीरनगर में मंगलवार की देर शाम भीषण हादसा हो गया। कांटे-मुंडेरवा मार्ग पर बूधा नहर के पास रोडवेज बस से ऑटो की टक्कर हो गई, जिसमें बाप-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं मां-बेटे समेत चार घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों के साथ कांटे चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बूधा खुर्द गांव के रहने वाले सर्वजीत पुत्र रामजतन की मां को मंगलवार को सर्प ने डंस लिया था। लोग पीड़िता को भुजैनी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए थे। शाम करीब 07 बजे बूधा खुर्द गांव के रहने वाले 08 लोग ऑटो में सवार होकर भुजैनी से गांव जा रहे थे। मुंडेरवा-कांटे...