कौशाम्बी (सैनी), जून 19 -- यूपी के कौशांबी में गुरुवार की देर शाम भीषण हादसा हो गया। हादसे में ककोढ़ा गांव के समीप तेज रफ्तार कार का अगला टायर फट गया। इससे अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे की दूसरी लेन पर जाकर डंपर से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि कार चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक महिला समेत दो लोगों ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर घंटे भर तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सुदामापुर मांडा गांव का 29 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र रामराज टाइल्स मिस्त्री था। गुरुवार को वह साथ काम करने वाले श्रमिकों के साथ दवा करान...