लखनऊ, नवम्बर 26 -- यूपी में योगी सरकार ने देर रात दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गौतमबुद्ध नगर में एडीएम के पद पर तैनात रहे राजेश कुमार को चित्रकूट का नया सीडीओ बनाया गया है। वहीं, प्रतीक्षारत चल रहीं आईएएस अनुष्का शर्मा को प्रतापगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले योगी सरकार ने 20 नवंबर देर रात दो आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों के तबादले किया था।आईएएस अफसर में रमेश कुमार विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण से विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और शीलधर सिंह यादव विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बनाया गया। पीसीएस अधिकारियों में हरि प्रताप सिंह एसडीएम इटावा से एसडीएम यमुना एक्सप्रेसवे...