नई दिल्ली, मई 21 -- उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया। चार जिलों के जिलाधिकारियों और दो जिलों के मुख्य विकास अधिकारी समेत 14 आईएएस और छह पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। जिन जिलाधिकारियों को बदला गया है उनमें पीलीभीत, बलिया, हरदोई और महाराजगंज शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर और बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी बदल गए हैं। वरिष्ठ आईएएस अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की जिम्मेदारियां बढ़ाई गई हैं। उनके पास पहले से मौजूद विभाग के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भी तक यह अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास था। इसके अलावा हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एक बार फिर पूर्वांचल लौटे हैं। उन्होंने बलिया का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वह बलिया के पड़ोसी जिले गाज...