नई दिल्ली, जुलाई 1 -- यूपी के बागपत में गांव में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद हेडकांस्टेबल की हत्या के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। शिक्षक को इस दौरान दोनों पैरों में गोली लगी है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। जानकारी के अनुसार हत्यारोपी शिक्षक और सिपाही के बीच वाट्सएप पर चेटिंग हुई थी जिसमें एक-दूसरे को देख लेने की बात कहीं गई। चेटिंग के बाद दोनों का आमना-सामना हुआ और शिक्षक ने हेडकांस्टेबल को गोली मारकर हत्या के दी थी। पुलिस तभी से हत्यारोपी शिक्षक की तलाश में जुटी थी। सोमवार की देरशाम उसे सफलता मिल गई। मुठभेड़ के बाद उसने आरोपी शिक्षक मोहित को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी शिक्षक को दोनों पैरों में गोलियां लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गय...