नई दिल्ली, मई 29 -- यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार देर रात लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए बदमाश की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान और दिल्ली स्पेशल सेल का एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाश पर यूपी और दिल्ली में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे और वह दिल्ली में मकोका के केस में वांछित था। पुलिस के मुताबिक रात करीब 11 बजे कोतवाली इलाके में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार नवीन लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था और दिल्ली के थाना फर्श बाजार क्षेत्र में दर्ज हत्या और मकोका के मामले म...