मेरठ, अक्टूबर 22 -- यूपी के मेरठ में दिवाली के मौके पर होली जैसा नजारा देखने को मिला। बेगमपुल पर रोडवेज सिटी बस के आगे एक अर्धनग्न शराबी के लेटकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर लोग तीखी प्रतिक्रिया कर रहे है। वायरल वीडियो मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। यह वीडियो बेगमपुल बाजार में उस स्थल का है, जहां व्यापार संघ की ओर से दिवाली को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया था। व्यापारी तो उस स्थल से चले गए, लेकिन वहां गाने बज रहे थे। इसी दौरान एक शराबी वहां आया और शर्ट उतारकर गाने पर डांस करने लगा। इस दौरान बेगमपुल चौराहे की तरफ से आ रही रोडवेज सिटी बस को आगे सड़क पर लेटकर रोक लिया। वहां बज रहे गाने पर डांस करने लगा। बाद में एक युवक ने शराबी को पकड़कर सड़क से अलग किया। इसके बाद यात्रियों से भरी बस वहां से रवाना हुई। #WATCH यूपी के मेरठ दि...