लखनऊ, अप्रैल 25 -- मुख्य सचिव ने जारी किया विस्तृत आदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार इस साल दिसंबर तक 10 लाख लोगों को आर्टीफिश्यल इंटलीजेंस (एआई) का प्रशिक्षण देगी। इसका मकसद युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाना व यूपी को एआई तकनीकी कौशल का हब बनाना है। इसके लिए माइक्रोसाफ्ट, इंटेल, गुवी एचसीएल, वाधवानी, वन एम वन बी जैसी आईटी कंपनियों बकायदा क्लास लगाकर लोगों को प्रशिक्षित करेंगी। हर महीने डेढ़ लाख लोगों को एआई प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटी विभाग की विशेष सचिव नेहा जैन ने शुक्रवार को मुख्य सचिव के जरिए विस्तृत आदेश सभी विभागों, मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को भेजा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा कृषि व अन्य क्षेत्रों में एआई का प्रयोग बढ़ेगा। सरकार की कोशिश है कि शहरी व ग्रा...