बुलंदशहर, मई 10 -- यूपी में बुलंदशहर में एक दलित किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव मिलने की सूचना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दलित किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। किसान का शव पड़ोस के गांव के मक्का के खेत में पड़ा मिला। शव देखते ही लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किसान की हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। मृतक की पहचान जहांगीराबाद के गांव टिटोटा निवासी विक्रम (50 वर्ष) पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है। शनिवार को गांव जयरामपुर कुदेना के जंगल में कार्य करने...