रामनगर (चित्रकूट), जून 1 -- यूपी के चित्रकूट में रविवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड़ के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में बारातियों को लेकर जा रहे पिकअप की सामने से आए तेज रफ्तार डीसीएम से भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में दाखिल कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर पांच लोगों को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर एसपी अरुण कुमार सिंह समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे। मऊ थाना क्षेत्र के बल्हौरा निवासी चालबाबू के बेटे मुन्ना की बारात रविवार को बांदा जिले के कालिंजर जा रही थी। ज्यादातर बाराती दूसरे वाहनों में थे। जबकि पिकप में कुछ बारातियों समेत बैंडबाजा पार्टी के सात लोग स...