झांसी (चिरगांव), दिसम्बर 26 -- यूपी के झांसी में दर्दनाक हादसा हो गया। झांसी-कानपुर एनएच बेकाबू आयरन प्लेट से लदा बेकाबू ट्रॉला पानीपुरी ठेले को रौंदता हुआ पारीछा नहर में गिर गया। हादसे में इसकी चपेट में आने पानीपूरी खा रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी समेत कई गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक के नीचे करीब छह लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। सर्किल के थाने की फोर्स लगातार ऑपरेशन कर रही है। करीब पांच हाइड्रा मंगवाई गई। मौके पर एसएसपी बीबीजीएसटी मूर्ति समेत अन्य अफसर मुआयना किया। हादसा शुक्रवार की देर शाम चिरगांव थाना क्षेत्र में हुआ। झांसी-कानपुर एनएच पर एक पानीपुरी का ठेला लगा था। इसके करीब कई लोग पानीपुरी पी रहे थे। तभी कानपुर से झांसी की तरफ लोहे की ऑयरन प्लेट लादकर आ रहे ट्र...