पीलीभीत, अगस्त 23 -- यूपी के पीलीभीत के जहानाबाद में हरिद्वार हाईवे पर एसयूवी और टेंपो की भीषण टक्कर में टेंपो सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद चालक एसयूवी को छोड़कर फरार हो गया। डीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिसेन गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे पीलीभीत से अमरिया जा रहे टेंपो को अमरिया की ओर से आ रही एसयूवी (फार्च्यूनर) ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि टेंपो सवार लोग बुरी तरह से गाड़ी में ही दब गए। हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार के बीच राहगीरों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। सूचना पर जहानाबाद पुलिस ...