अलीगढ़, जून 22 -- यूपी के हाथरस से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली हाथरस जंक्शन के महौ रोड स्थित रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन पुल के निकट बारात की बस में खिड़की के पास बैठे बच्चे का सिर डीसीएम की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया। यह देख बस में सवार बारातियों के होश उड़ गए। बच्चे का पिता सिर को लेकर काफी देर तक छटपटाता रहा। यहां पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं हादसे के बाद दो दूल्हों को कुछ लोगों के साथ शादी करने के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। अलीगढ के तबेला रोड मगदूम नगर निवासी आस मोहम्मद के भाई साबुद्दीन के बेटे साहिल और बाबू के बेटे दानिश की रविवार को शादी थी। बारात हसायन क्षेत्र के गांव मेवली में जानी थी। उस बारात में आस मोहम्...