नई दिल्ली, जून 27 -- यूपी के शाहजहांपुर में नीम करोली धाम दर्शन को जा रहे बाराबंकी के तीर्थयात्रियों की कार और बाइक सवारों के बीच रास्ते में कहासुनी हो रही थी कि अचानक तेज रफ्तार टैंकर ने सभी को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा तिलहर-कटरा हाईवे पर खुसरो डिग्री कॉलेज के सामने हुआ। बाराबंकी के आवास विकास निवासी विवेक मिश्रा (35) और योगेश कुरील (55) अपने चार अन्य साथियों के साथ कार संख्या यूपी 41 बी 07095 से कैंची धाम उत्तराखंड के लिए रवाना हुए थे। कार विवेक मिश्रा चला रहे थे। सभी श्रद्धालु शाम को बाराबंकी से निकले थे। रास्ते में कटरा से पहले खुसरो डिग्री क...