हापुड़, जुलाई 1 -- यूपी के हापुडु जिले में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर अनियंत्रित होकर एक कार राजा जी ढाबे में घुस गई। कार की चपेट में आकर ढाबे में प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आए प्रेमी की मौत हो गई। वहीं, प्रेमिका समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसे से मौके पर मौजूद लोगों में अफरी तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जिला बुलंदशहर के थाना सहकारी नगर के गांव फरादपुर निवासी अजीतपाल (34 वर्षीय) का प्रेम प्रसंग एक युवती से चल रहा था। सोमवार को प्रेमिका का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने अजीत पाल और उसकी प्रेमिका थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के र...