झांसी, जून 12 -- यूपी के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पूंछ थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के झांसी-कानपुर एनएच पर तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पैतृक घर सिद्धार्थनगर से बकरीद मनाकर वापस महाराष्ट्र जा रहे स्टील कारोबारी दंपति समेत चार की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार सवार उनके पिता, दो बेटे और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिद्धार्थनगर जिले के थाना इतरी बाजार के गांव लोहगढ़ के रहने वाले उबैदुर रहमान (44) महाराष्ट्र में स्टील का कारोबार करते थे। गुजरे, दिनों पूरा परिवार बकरीद मनाने पैतृक घर आया था। गुरुवार को उबैदुर रहमान अपनी पत्नी आसमा (40), बेटी उसना परवीन (15), बेटा अब्दुल्ला बहादुर रहमान (10), दूसरे बेटे अनीदुर रहमान (8) और छोटी बेटी ईश्य रहमान (6) व पिता शाहबुद्दीन रहमान (71) के साथ वापस...