गोरखपुर, जुलाई 9 -- यूपी में एसबीआई से सेवानिवृत्त और वर्तमान में कोऑपरेटिव फेडरेशन लखनऊ के उपसभापति (दर्जा प्राप्त मंत्री) रमाशंकर जायसवाल ने बेटे रोहित जायसवाल और बहू वर्धा त्रिपाठी पर उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटा शराब के नशे में आकर अपनी पत्नी संग मिलकर आए दिन घर का माहौल खराब करता है। विरोध करने पर मारपीट भी करता है। एक दिन दोनों ने मिलकर मारने को दौड़ा लिया और उन्होंने घर में छिपकर किसी तरह जान बचाई। गोरखनाथ पुलिस केस दर्ज कर ऐक्शन में आ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजेंद्रनगर निवासी रमाशंकर जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उनका द्वितीय पुत्र रोहित जायसवाल गलत संगत एवं नशे का आदी होने के कारण आए दिन शराब पीकर घर के सदस्यों के साथ गाली-गलौज, मारपीट करता रहता है। इससे घर का माहौल खराब रहता है। पुत्र रोहित...