नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- यूपी के चित्रकूट के मऊ कस्बे में चौराहे पर भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी के बेटे आदित्य को दरोगा और सिपाहियों ने पीट दिया। उसका एक हाथ तोड़ दिया। आदित्य का कसूर इतना था कि उसने अपनी बाइक का हार्न कई बार बजा दिया। चौराहे पर मौजूद दरोगा और सिपाहियों को यह नागवार लगा और उसकी पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं, उसे पीटने के बाद थाने ले आए। मारपीट ने आदित्य का एक हाथ टूट गया। उधर, मामले की जानकारी होते ही भाजपाइयों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व विधायक आनंद शुक्ला भी समर्थकों के साथ पहुंच गए और अफसरों पर दरोगा व सिपाही को बचाने का आरोप लगाया। एसपी ने घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए रात में ही दरोगा-सिपाही को लाइन हाजिर कर मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है। रविवार देर रात करीब 11 बजे मऊ कस्बा निवासी भाजपा के प...