नई दिल्ली, मई 2 -- यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर की एक नाबालिग लड़की के साथ कई माह तक गांव के एक अधेड़ और उसके साथियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता लड़की के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना का पता चल सका। पीड़ित पक्ष ने अनूपशहर पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी और फैसले का दबाव बनाने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार दोपहर को अनूपशहर के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि करीब सात माह पहले उसकी 14 वर्षीय पुत्री जंगल में बकरियां चराने गई थी। इस दौरान गांव के ही एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताने पर पिता और भाई की हत्या करने की धमकी ...