मेरठ, मई 17 -- यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां बाइक से जा रहे दो दोस्तों को कुछ युवकों ने रोका फिर नाम पूछने के बाद उन्हें पीट दिया। इसके बाद दोनों के बाल काटे और चेहरे पर कालिख पोत दी। साथ ही इस घटना वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। जब मामला पुलिस के सामने आया तो उन्होंने एक्शन लेने की बजाय सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई कर मामले का निपटारा कर दिया। ये मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां रोहटा क्षेत्र के किनौनी के रहने वाले आकाश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई सोनू अपने दोस्त आसिफ के साथ बाईस बपारसी गांव जा रहा था। जब वह नारंगपुर गांव के पास पहुंचा तो मुकुल त्यागी, विकास, विनीत और प्रियांक ने उन्हें रोक किया। एनबीटी के मुताबिक चारों युवकों ने आसिफ से नाम पूछा फिर दोनों को संदिग्ध बनाकर गाली-गलौज...