लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी में तैनात केंद्रीय सेवा के अधिकारियों की यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के लिए व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। अब त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत यूपीएस के लिए आहरण विहरण अधिकारी, कोषाधिकारी और राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के निर्देश पर यह बदलाव किए गए हैं। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के मुताबिक जिस विभाग में अधिकारी तैनात हैं, वहां यूपीएस के लिए आहरण विहरण अधिकारी (डीडीओ) नामित किया जाएगा। जिस कोषागार से वेतन निकल रहा है, वहां के मुख्य या वरिष्ठ कोषाधिकारी को कोषाधिकारी नामित किया जाएगा। वहीं, पेंशन निदेशक को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...