प्रयागराज, जनवरी 25 -- यूपी के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां घूरपुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर साइकिल लेकर सड़क किनारे खड़े दो छात्रों को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कुचल दिया। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। छात्रों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक और उसके साथी टेक्नीशियन की जमकर पिटाई की। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर एसीपी कौंधियारा और एसीपी बारा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घूरपुर के कांटी गांव निवासी दुर्गा प्रसाद पटेल का 15 वर्षीय बेटा रिंकू पटेल हाईस्कूल का और पड़ोसी दारा सिंह का 13 वर्षीय बेटा शोभित पटेल छठवीं कक्षा का छात्र था। दोनों साइकिल लेकर घर से लगभग सौ मीटर दूर हाईवे पर स्थित एक दुकान के पास खड़े थे।...