प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 20 -- यूपी के मेरठ में लिसाड़ी गेट के अहमदनगर में शुक्रवार शाम आई आंधी-बारिश में मकान के जमींदोज होने से मां-बेटी की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी और उसके दोनों बेटों पर मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के पति की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। दूसरी ओर, गमगीन माहौल में मां-बेटी के शव का दफीना शनिवार दोपहर बाले मियां कब्रिस्तान में कराया गया। इस दौरान शहर विधायक रफीक अंसारी भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। बता दें कि अहमदनगर गली-15 में शुक्रवार रात तेज आंधी और बारिश के चलते मोबीना के मकान के आगे वाले हिस्से पर पड़ौसी अयूब के कारखाने की तीसरी मंजिल पर छह फीट की चारदीवार आ गिरी। इसमें उनका मकान जमींदोज हो गया और मलबे में 7 लोग दब गए। हादसे में इंतेखाब की पत्नी रुकसार और छह माह की बेटी अमायरा की मौत हो गई। दोनों...