संवाददाता, दिसम्बर 6 -- यूपी में रामपुर के कोतवाली स्वार से सटे जालफ नगला में देर शाम मजार के पास तेंदुआ देखा गया। कस्बे से गांव की ओर जा रहे लोगों ने तेंदुए को टहलते देखा तो उनकी चीख निकल गई। ग्रामीणों ने तेंदुए के पैरों के निशान देखे जाने का भी दावा किया है। क्षेत्र में तेंदुए का खौफ लगातार बना हुआ है। मसवासी और उसके आसपास लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है। 3 दिन पहले मसवासी क्षेत्र में तेंदुए का वीडियो भी वायरल हुआ था। लेकिन वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में नाकाम रही है। देर शाम स्वार से कुछ लोग नबी अहमद, शरीफ अहमद और दिलाबर बाइक से अपने गांव जालफ नगला जा रहे थे। गांव से पहले मजार के पास रास्ते में किसी जानवर को देखा तो बाइक रोक ली। पास जाकर देखा तो वह तेंदुआ था। तेंदुए को देखते ही ग्रामीणों की चीख निकल गई। शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की ओर चला ...