बहराइच, नवम्बर 27 -- यूपी के बहराइच में इन दिनों बाघ और तेंदुए की दहशत है। आए दिन बाघ और तेंदुआ ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं। एक घटना में तेंदुए के हमले के चलते 55 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में आठ साल का बेटा घायल हो गया। बहराइच वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को बताया, फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरी दहलौ में बुधवार शाम करीब सात बजे शांति देवी (55) शौच के लिए गन्ने के खेतों के निकट गई थी। वहीं झाड़ियों से निकलकर आए तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने शोर मचाया तो तेंदुआ घायल महिला को छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गया। बुरी तरह घायल शांति देवी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि महिला ...