मोतिहारी, मई 22 -- मोतिहारी।नगर संवाददाता दुकान छापेमारी राज्य यूपी में पकड़े गए करोड़ों की नकली दवा और मोतिहारी में भी लाखों की बगैर बिल की दवा की बरामदगी के बाद जिला को ड्रग अधिकारी ने अलर्ट कर दिया है। लगातार दवा दुकान की जांच करने का नर्दिेश जारी किया है ।साथ ही दवा दुकानदार को नर्दिेश जारी किया है कि अगर बगैर बिल की दवा पकड़ी जाती है तो कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि बगैर बिल की दवा पटना से आई विशेष टीम ने मोतिहारी शहर के तीन दवा दुकान के करीब पचास लाख का पेंटोफ 40 जो गैस की दवा है उसे जब्त कर जांच के लिए सैंपल भेजा है। इधर जिला ड्रग विभाग ने लगातार रक्सौल आदापुर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर बगैर बिल की दवा सहित नशीली दवा भी पकड़ी है। इसको लेकर बगैर बिल की दवा रखने वाले कई दवा दुकान अभी दुकान बंद कर फरार हैं।बताते हैं कि इसमें अधि...