श्रावस्ती, मई 4 -- यूपी में अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। श्रावस्ती में अब तक 75 से अधिक मदरसों को सील कर नोटिस जारी किया जा चुका है। रविवार को पांच मदरसों व एक ईदगाह को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया जो सरकारी जमीनों पर बने हुए थे। भिनगा तहसील क्षेत्र के बंठिहवा में मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम के आगे की बाउंड्री व टीनशेड सरकारी बंजर की भूमि बना था। बीते दिनों जांच की गई और नोटिस देकर भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया था किन संचालक की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर रविवार को भिनगा एसडीएम अशीष भरद्वाज, सीओ संतोष कुमार व कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से सरकारी भूमि पर बने हिस्से को ध्वस्त करा दिया। इसी तरह जमुनहा तहसील के खलीफतपुर में मदरसा रिजविया गौसिया उलूम जो खलिहान की भूमि पर...