नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ ऐक्शन ले रही है। 24 घंटे में दो अपराधी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं। रविवार की देर रात लखनऊ में कैब लुटेरा गुरुसेवक मारा गया तो सोमवार की सुबह-सुबह मेरठ में इनामी अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया। मेरठ के सुरूरपुर थाने के जंगली इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। शहजाद मूल रूप से मेरठ के बहसूमा क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रेप सहित कई अपराधों में शहजाद वांक्षित था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की थी। रोकने के लिए कहे जाने पर उसने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस उसे पकड़कर अस्पताल ले गई ...