बदायूं, नवम्बर 10 -- यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर चल रहा है। रविवार रात से लेकर सोमवार की सुबह तक यूपी के कई जिलों में बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुआ है। इनमें निशाने पर मुख्य रूप से गौतस्कर हैं। देवरिया, हापुड़, बलिया के बाद बदायूं में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। हापुड़ में तो पुलिस ने एनकाउंटर में हसीन नामक गौतस्कर को मार गिराया है। अन्य जिलों में हाफ एनकाउंटर करके बदमाशों को पकड़ा गया है। बदायूं में हुए एनकाउंटर में बदमाश को पैर में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा है। मौके से तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और गोवंश वध में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। घायल तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सहसवान कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भवानीपुर खैरू का रहने वाला गो तस्कर ...