संवाददाता, नवम्बर 12 -- यूपी पुलिस लगातार ऐक्शन मोड में है। पिछले दो दिन में तीन अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही कई बदमाश पुलिस से हुई मुठभेड़ों में घायल हुए हैं। पशु तस्कर पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं दिख रही। बुधवार की भोर में एक बार फिर यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां तड़तड़ाई हैं। इस बार देवरिया में भिड़ंत हुई है। इस एनकाउंटर में पशु तस्कर दिलीप सोनकर को पैर में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि वह कस्टडी में था और अचानक एक दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा था। जवाबी फायरिग में उसे गोली लग गई। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के दास नरहिया के पास यह मुठभेड़ हुई। पुलिस कस्टडी से भाग रहे पशु तस्कर ने दारोगा की पिस्ट...