संवाददाता, नवम्बर 3 -- UP Police Encounter: यूपी में पशु तस्करों और गोकशों की शामत आ गई है। ताबड़तोड़ एनकाउंटरों का सिलसिला जारी है। कुशीनगर, गोरखपुर और देवरिया के साथ ही अमेठी में भी पुलिस की अपराधियों से भिड़ंत की खबर है। अमेठी में पुलिस ने गोकशी की तैयारी कर रहे दो बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में हुई। दोनों गिरफ्तार बदमाश अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रसूलाबाद के जंगल में पानी की टंकी के कुछ लोग गोकशी की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही दो आरोपियों ने अवैध तमं...