प्रयागराज, अगस्त 2 -- पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर पहुंच गई हैं। यूपी के कई जिलों की नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। बाढ़ ने अब तबाही मचानी शुरू कर दी है। प्रयागराज में इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। कब्रिस्तान से लेकर मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है। यही नहीं फसलें भी बर्बाद हो गई हैं। नदी का रौद्र रुप देखकर लोगों में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार की शाम जब सोए तो सबकुछ ठीक था, लेकिन शनिवार को जैसे ही आंख खुली तो पानी घरों में अंदर पहुंच चुका था। गंगा और यमुना के किनारे के दो दर्जन से अधिक ऐसे मोहल्ले हैं जहां घरों तक पानी घुसा है। बाढ़ के चलते प्रशासन ने जगह-जगह राहत शिविर लगाए हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीएआरएफ क...