लखनऊ, अक्टूबर 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बड़े गिरोहों के निशाने पर ट्रक चालक हैं। वे इन्हें अपना एजेंट बना रहे हैं। हरियाणा में इनसे संपर्क कर मोटी रकम देकर सप्लाई कराने की बात सामने आई है। यह खुलासा एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) के हत्थे चढ़े हरियाणा के दो चालकों ने किया है। दोनों ने कई और चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं। एएनटीएफ इसके आधार पर आगे की पड़ताल कर रही है। एएनटीएफ ने 22 अक्तूबर को शामली में पानीपत निवासी चालकों विनोद कुमार व सुभाष चंद्र को पकड़ा। दोनों के पास 35 लाख रुपये के ड्रग्स (अवैध डोडा चूर्ण) बरामद हुआ। बड़ी पार्टियों में लोग इसे ही नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों ने कुछ बड़े तस्करों के नाम बताए, जो उन्हें मिलते थे और उनका कमीशन देकर ड्रग्स की सप्लाई करव...