बरेली, नवम्बर 26 -- यूपी में एक और बीएलओ की मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान बीएलओ को हार्ट अटैक पड़ गया। घटना बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र की है। परधौली गांव में बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ की ड्यूटी कर रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्राथमिक विद्यालय परधौली में तैनात शिक्षक सर्वेश गंगवार को एसआईआर सर्वे के लिए बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक सर्वे के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। आरोप है कि सुपरवाइजर उन्हें अस्पताल ले जाने की मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से नजदीक के निजी अस्पताल बीएलओ को लेकर पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्णा होम्स कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय सर्वेश कुमार प्राथमिक विद्यालय परधौली में तैनात थे। एसआई...