लखीमपुर खीरी, जुलाई 23 -- सावन के महीने में कांवड़िए जगह-जगह से जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच कुछ जगहों से कांवड़ियों के हंगामे और मारपीट की खबरें भी आ रही हैं। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से भी सामने आया है। छोटी काशी कहे जाने वाले गोलागोकर्णनाथ में मंदिर के रास्ते पर बैरीकेडिंग देखकर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल बुधवार को शाहजहांपुर की ओर से आए कांवड़ियों का एक दल पुलिस की बैरीकेडिंग व्यवस्था को लेकर भड़क गया। कांवड़ियों को पुलिस ने जब डीजे पिकअप साथ ले जाने से रोका तो तोड़फोड़ शुरू कर दी। कांवड़ियों ने पुलिस के सामने ही बैरीकेडिंग को तोड़ डाला। इसके बाद कोतवाली घेर ली। पुलिस उनको रोकने की कोशिश की तो कांवड़िये उनसे भिड़ गए। इसके बाद कोतवाली का भी कांवड़ियों ने घेराव किया। सावन माह की शिवरात्रि होने की वजह...