लखनऊ, अगस्त 1 -- यूपी में लापरवाही और बिना सूचना दिए गायब रहने वाले डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चार डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई पीलीभीत, शाहजहांपुर और अम्बेडकरनगर के चार डॉक्टरों पर हुई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के तीन डॉक्टरों समेत कन्नौज मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग के सहायक आचार्य की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। इसको लेकर प्रमुख सचिव ने आदेश भी जारी कर दिया है। डिप्टी सीएम की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। पिछले कई दिनों से अलग-अलग जिलों से डॉक्टरों के गायब रहने की खबरें मिल रही थीं। पीलीभीत अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार, शाहजहांपुर के जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. विनय कुमा सैनी, अम्बेडकरनगर (स्था...