नई दिल्ली, जनवरी 26 -- यूपी के झांसी में गणतंत्र दिवस के दिन एक दुखद घटना सामने आई है। झांसी जिला जेल में तैनात डिप्टी जेलर सुरेंद्र कुमार (56) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना रविवार देर रात उस समय हुई, जब वे अगले दिन होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी वर्दी तैयार कर रहे थे। जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार को रविवार रात अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। मृतक के बेटे योगेश कुमार ने बताया कि उनके पिता रविवार रात ड्यूटी से लौटने के बाद घर पर थे और गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों में जुटे हुए थे। वर्दी तैयार करते समय अच...