मुंगरा बादशाहपुर(जौनपुर), सितम्बर 14 -- यूपी में एक बार फिर बदमाशों ने कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती दी है। जौनपुर में एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाईं हैं। सगे भाइयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास हुई। बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और फरार हो गए। बदमाश भी बाइक से ही आए थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। वारदात की खबर लगते ही कई स्थानों पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान भी चलाया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। बताया जाता है कि रामनगर के मझगवां गांव निवासी 50 वर्षीय शाहजहां बाइक से अपने भाई 46 वर्षीय जहांगीर के साथ शाम को बादशाहपुर गए थे। दोनों रात में वापस घर लौट रहे थे। रामनगर गांव के पास बाइक से पहुंचे बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। गोल...