नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- यूपी में मेरठ एसटीएफ ने सोमवार की देर रात एनकाउंटर में दो बदमाशों आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू को मार गिराया। दोनों बदमाश पश्चिमी यूपी के आधा दर्जन जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में दहशत का पर्याय बने हुए थे। 2020 में घर में लूटपाट के दौरान दो भाइयों का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। एक भाई को रास्ते में ही मारकर फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार आठवीं तक शिक्षा लेने वाला आसिफ उर्फ टिड्डा बचपन से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया। टिड्डा मूल रूप से गाजियाबाद जिले के गांव कलछीना का रहने वाला था। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पिता की मौत के बाद वह परिवार को लेकर मेरठ के रसीद नगर में रहने लगा। यहां अपने ही जैसे कुछ और लड़कों को साथ लेकर गैंग बनाया और लूटपाट, की वारदातों को अंजाम देने लगा।...