कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर। प्रदेश में पिछले 24 दिनों से मानसून ठहरा हुआ है। मध्य प्रदेश से आ रहे मानसून के कारण पश्चिमी हिस्से में सामान्य से अधिक लेकिन पूर्वी में कम बारिश हुई है। कानपुर में औसत से 16 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को कानपुर के एक हिस्से में 30 मिमी तो दूसरे छोर में मात्र छह मिमी बारिश दर्ज की गई। फिलहाल पॉकेट रेन का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में इस वर्ष समय से मानसून आया है। 17 जून को मध्य प्रदेश के रास्ते मानसून प्रदेश में दाखिल कर गया था। इसके बाद से अब तक मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है। इसके बावजूद कहीं औसत से कम तो कहीं औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में औसत से 48 फीसदी अधिक और पूर्वी में 20 फीसदी कम बारिश हुई। मानसून मार्ग अब तक ऐसा रहा है, जिससे मध्य प्रदेश, राजस्थान, पहाड़ी ...