लखनऊ, दिसम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का सितम जारी है, जिसका मुख्य कारण पश्चिमी और मध्य भारत के ऊपर बनी चक्रवाती हवाएं और ऊंचाई पर चल रही तेज जेट स्ट्रीम हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वातावरण के निचले हिस्से में हवा की रफ्तार काफी कम हो गई है, जबकि ऊंचाई पर 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं। इन भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से प्रदेश के आसमान में कोहरे की एक मोटी परत छाई हुई है, जो दिनभर सूरज की रोशनी को धरती तक पहुंचने से रोक रही है। इसका सीधा असर तापमान पर पड़ा है और राज्य के नौ जिलों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा पहुंचा है। कानपुर शहर फिलहाल प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा इटावा, बुलंदशहर, लखी...