झांसी, दिसम्बर 26 -- यूपी के झांसी-कानपुर एनएच पर शुक्रवार की शाम हुए हादसे ने लोगों की रूह कंपा दी। पूरा इलाका चीख-पुकारों में तब्दील हो गया। कलेजा कांप उठा। टनो ऑयरन की प्लेटों से लदे ट्रॉला ने खूब मौत का तांडव किया। जिसने दो जिंदगानियां लील लीं। हादसे के बाद ट्रॉला सवार सहित कईयों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। चश्मदीदों की मानें तो शुक्रवार की शाम माहौल सामान्य था। नहर के करीब 40 फीट ऊपर हाइवे पर पानीपुरी विक्रेता सभी को टिकिया दे रहा था। वहां पृथ्वीपुर निवासी मोहन कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ पानी पूरी खा रहे थे। जबकि रिछौरा खुर्द निवासी हरीराम भी खडे़ थे। तभी सामने से तेज गति से लोहे की प्लेटों से लदा ट्राया और सउ़क पर ही लहराने लगा। मंजर देख चीखें निकल गई। आसपास का इलाका दहल उठा। कुछ तो मंजर देखकर जमीन पर गिर पड़े। यही नहीं मौत ...