बगहा, जुलाई 30 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के शिव साह टोला के वार्ड नंबर 07 निवासी राजम्त्रिरी नंदलाल राम (39) की मौत ट्रेन से गिरने से यूपी के बस्ती में हो गई। घटना बीते रविवार की है। राजम्त्रिरी का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार राजम्त्रिरी यूपी के अयोध्या के मुहावरा में राजम्त्रिरी का काम करने विगत एक सप्ताह पहले गया था। इधर उसके परिवार में किसी की तबियत बिगड़ गई। जिसकी सूचना परिजनों ने राजम्त्रिरी को मोबाइल पर दी थी। उसके बाद राजम्त्रिरी बस से बस्ती तक आया। बस्ती से ट्रेन पकड़ कर घर आना था। म्त्रिरी ट्रेन पकड़ने गया जहां उसका पैर फिसल गया। वह ट्रेन के निचे गिर गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बस्ती पुलिस ने मृतक के पाकेट से डायरी निकाल कर फोन किया। फोन मृतक के ससुराल...