गोपालगंज, अप्रैल 14 -- थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव निवासी एक युवक और सुरक्षा गार्ड की रविवार दोपहर उत्तर प्रदेश में ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक गवंदरी गांव के फकीराना टोला वार्ड संख्या-3 निवासी तपी राम का इकलौते पुत्र 35 वर्षीय अक्षय कुमार राम था। वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए एक माह पहले गोरखपुर गया था। वहां वह एक निजी संस्थान में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। रविवार को अक्षय अपने घर लौटने के लिए गोरखपुर से बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन की बोगी के दरवाजे पर खड़ा होकर यात्रा कर रहा था। जैसे ही ट्रेन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित खुरहुरिया रेलवे ढाला के पास पहुंची कि व...