नई दिल्ली, मई 22 -- यूपी में गुरुवार की शाम एक बार फिर ट्रांसफर एक्सप्रेस चली है। आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के बाद पीपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए गए हैं। नई लिस्ट में 25 पीपीएस यानी डिप्टी एसपी के तबादले शामिल हैं। इन तबादलों में डा० अजय कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अमेठी से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद कुशीनगर भेजा गया है। अरूण कुमार सिंह-V को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अमरोहा से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद महोबा भेजा गया है। शैलेन्द्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अयोध्या से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद औरेया में तैनाती मिली है। इसी तरह शक्ति सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बदांयू के पद से पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अमरोहा में तैनाती दी गई है। हरीश सिंह भदौरिया को पुलिस उपाधीक्षक, बागपत से पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा) मथुरा के पद पर भेजा गया है। स्वतं...